क्या आपको पता थे बेल वे बेलपत्र के यह फायदे?

कुदरत ने हमें कई ऐसे पौधे दिए हैं जिन्हें हम वरदान कह सकते हैं इनमे से बेलपत्र भी ऐसा ही एक पेड़ है बेल को कई नामों से जाना जाता है जैसे बेलफल, बेलपत्र, बिल्व या बेलपत्थर इस में मौजूद पौषक तत्व बेलफल बेहद पौष्टिक और कई बीमारियों की अचूक औषधि है | इनकी खासियत यह है कि ये फल तो हैं ही, दवा भी हैं इसका मीठा स्वाद सबको भाता है | मज़ेदार बात यह है कि आमतौर पर लोगों को बेल के लाभ की जानकारी नहीं होती है | बेल का अच्छे स्वास्थ्य के लिए काफी महत्व है, जिसकी वजह से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं |बेलपत्र मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर फल है | बेल का पेड़, फल, फूल, पत्ते, छाल, जड़, बीज सभी में अलग-अलग गुण होते हैं | आयुर्वेदिक औषधि बनाने के लिए बेल का कच्चा फल, पका फल, पत्ते, फूल, जड़, छाल सभी भागों का प्रयोग किया जाता है | चूर्ण बनाने के लिए बेल के अंदर का गूदा बहुत ही उपयोगी होता है, बेल के पत्ते हल्की महक लिए और स्वाद में तीखे होते है | बेल के बीजों का तेल निकालकर उपयोग किया जाता है। संधि शोथ में इस तेल के मलने से दर्द और सूजन खत्म हो जाती है। बेल की जड़ त्रिदोषनाशक होती है और यह गर्मी, बैचैनी,घबराहट को दूर करती है। डायबिटीज़ मरीज़ों के लिए बेल फल बड़ा फ़ायदेमंद माना जाता है | बेल की पत्तियां 3 या 4 कालीमिर्च के दानें के साथ पीसकर उसका रस दिन में दो बार पीने से डायबिटीज़ में काफ़ी राहत मिलती है, बेल के पत्तों को कूट-पीसकर उसे किसी कपड़े में बांधकर रस निकालें,10 मिलीलीटर रस रोज़ाना पीने से डायबिटीज़ में शुगर आना कम हो जाता है |बेल के पत्तों को थोड़ा-सा कूटकर, कपड़े में बांधकर उनको निचोड़कर रस निकालें। प्रतिदिन 10 ग्राम मात्रा में बेल के पत्तों का रस सेवन करने से मधुमेह रोग में लाभ होगा ।

Leave a Comment