तहलका मचाने भारतीय बाजार में जल्द ही आ रही है ये 5 इलेक्ट्रिक SUV कार

देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को टक्कर देने के उद्देश्य से महिंद्रा & महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बाजार में उतारने जा रही है, INGLO प्लेटफार्म पर आधारित ये मॉडल्स ना सिर्फ दिखने में बेहतरीन है बल्कि परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में भी बेहतरीन है जिनमे 175 KW का फ़ास्ट चार्जर लगा है.
तो अब बारी बारी से बात करते है महिंद्रा इलेक्ट्रिक के मॉडल्स की


1. MAHINDRA- XUVe8


कंपनी ने घोषणा की है के 2024 के अंत तक वे इस बेमिसाल SUV को भारतीय बाजार में उतार देगी इस गाड़ी का डायमेंशन 4740x1900x1760 है जिसमे वेरिएंट के अनुसार 60 – 80 kwh का बैटरी पैक लगा है जिसको 80% चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा

2. MAHINDRA XUV.e9

कंपनी ने घोषणा की है के APR-2025 के तक वे इस बेमिसाल SUV को भारतीय बाजार में उतार देगी इस गाड़ी का डायमेंशन 4790x1905x1690 है और Wheelbase 2775 mm है जिसमे वेरिएंट के अनुसार 60 – 80 kwh का बैटरी पैक लगा है जिसको 80% चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा

3. MAHINDRA BE.05 e-SUV

कंपनी के अनुसार बोन इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ये कार OCT-2025 तक भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी इस गाड़ी का डायमेंशन 4370x1900x1635 है और Wheelbase 2775 MM है जिसमे वेरिएंट के अनुसार 60 – 80 kwh का बैटरी पैक लगा है जिसको 80% चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा

4. MAHINDRA BE.07 e-SUV

कंपनी के अनुसार बोन इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ये कार OCT-2025 तक भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी इस गाड़ी का डायमेंशन 4565x1900x1660 है और Wheelbase 2775 mm है जिसमे वेरिएंट के अनुसार 60 – 80 kwh का बैटरी पैक लगा है जिसको 80% चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा

5. MAHINDRA BE.09 e-SUV

INGLO PLATFORM

cकंपनी के अनुसार बोन इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ये कार OCT-2025 तक भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी इस गाड़ी का डायमेंशन 4565x1900x1660 है और Wheelbase 2775 mm है जिसमे वेरिएंट के अनुसार 60 – 80 kwh का बैटरी पैक लगा है जिसको 80% चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा

महिंद्रा की ये सभी गाड़िया कॉम्पैक्ट all-in-one इलेक्ट्रिक इंजन पे आधारित है जो रियर व्हील ड्राइव के साथ साथ आल-व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आती है जो 100 km/h की रफ़्तार को पकड़ने में मात्र 5-6 सेकेंड का समय लगाती है

Leave a Comment